नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Independence Day speech in Hindi: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस, हर भारतवासी के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। इस दिन पूरा देश मिलकर आजादी का जश्न मनाता है और देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले वीरों को नमन करता है। लगभग 200 सालों की गुलामी के बाद भारत आजाद हुआ, बड़े उतार-चढ़ावों से गुजरा और आज देखते ही देखते हम अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर देशभर के स्कूलों, दफ्तरों और सोसाइटीज में ध्वजारोहण समारोह और कार्यक्रम होते हैं, जिनमें स्पीच यानी भाषण की बड़ी भूमिका रहती है। लोग ऐसा भाषण तैयार करना चाहते हैं, जो उनके देशप्रेम को खूबसूरत शब्दों में जाहिर करे और समझने में भी आसान हो। यहां हिंदी में एक ऐसा ही आसान, छोटा और देशभक्ति से भरपूर भाषण दिया गया है, जो इस खास मौके पर आप बोल सकते हैं।15 अगस्त ...