नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Independence Day 2025 Poems in Hindi : भारत 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। 15 अगस्त 1947 के दिन देश ने 200 सालों की गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर आजादी का एक नया सवेरा देखा था। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का दिन हर भारतीय के हृदय में उत्साह, गर्व और देशभक्ति की भावना से भर देता है। इस राष्ट्रीय पर्व को भारत के सभी धर्मों व जातियों के लोग लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताएं होती हैं। देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व के मौके पर आप भी नीच दी गईं देशभक्ति से जुड़ी कोई कविता सुना सकते हैं।आदरणीय प्रिंसिपल, गुरुजनों और मेरे प्यारे दोस्तों,आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए मैं छोटी स...