नई दिल्ली, अगस्त 15 -- 15 August 2025, Independence Day Wishes in hindi: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बहुत स्पेशल होता है। भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ था। इस खास दिन की बधाई देने के लिए लोग अपनों को देशभक्ति से भरे चुनिंदा मैसेज भेजते हैं। आप भी इन टॉप 10 मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 1. भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊंची तेरी शान तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझकों सब सम्मान भारत माता की जय Happy independence day 2025 यह भी पढ़ें- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर छोटा, जोशीला और दमदार भाषण 2. अब तक जिसका खून न खौला खून नहीं वो पानी है देश के काम ना आए वो बेकार है जवानी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025 3. दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान हिन्दुस्तान हमारा है हम ही हैं इसकी शा...