नई दिल्ली, अगस्त 11 -- देशभर में 15 अगस्त के दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के लिए यह दिन बेहद खास और गर्व का दिन है। इस दिन देश को सम्मान और आजादी दिलाने वाले उन सभी वीर जवानों को याद किया जाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के नागरिकों को स्वतंत्र भारत का तोहफा दिया। इस दिन स्कूलों, घरों की कॉलोनियों में बच्चे तिरंगा लहराते हुए मंच में कई देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत करके अपना देशप्रेम जाहिर करते हैं। अगर आप भी इस दिन को खास बनाने के लिए बच्चे के स्कूल के लिए कोई दिल को छू लेनी वाली देशप्रेम के रस में डूबी हुई कविता ढ़ूंढ रहे हैं तो ये कुछ ऑप्शन आपके काम आ सकते हैं।देशभक्ति पर बच्चों के लिए कविताएं1- धरती के लाल धूल भरे हैं तो क्या है, हम धरती मां के लाल हैं अंधियारी में हम ही उसकी जलती हुई मशाल ...