नई दिल्ली, अगस्त 15 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी विधानसभा में झंडा फहराया है्। इस दौरान वह परेड की सलामी ली। शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया। प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता त्याग और बलिदान मांगती है। सभी वीर जवानों को नमन किया। योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरी दुनिया देखी। सेना ने दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए। स्वतंत्रता का मतलब स्वच्छंदता नहीं हो सकती है। भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था है। यूपी विधान भवन के समक्ष मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलाकार प्रस्तुतियां दीं। इसके पहले योगी ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...