नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- लगातार चौथा रविवार जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें भिड़ीं। कैलेंडर की तारीखें बदलती रहीं लेकिन नहीं बदले तो नतीजे। तारीख अलग, संडे अलग लेकिन नतीजा एक- भारत की जीत। बीते रविवार को भी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने थी। इस बार पुरुषों की नहीं, महिलाओं की टीमें। महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला और भारतीय महिलाओं ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी। मैच के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को ट्रोल किया। पठान ने एक्स पर पोस्ट किया, 'यूं ही एक और संडे। खाना। सोना। जीतना। दोहराना। टीम इंडिया।' उन्होंने अपने पोस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन पिछले 4 रविवार से भारत के हाथों उसके लगातार पिटने की तरफ इशारा किया। इससे पहले लगातार 3 रविवार को एशिया कप में भारत की पु...