नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- India vs West Indies Playing 11: एशिया कप 2025 की चैंपियन टीम इंडिया को आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरना है। टीम इंडिया के लिए घर पर ये पहली टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत है। इंडिया ने एक सीरीज इस चक्र में इंग्लैंड में खेली है, जिसे 2-2 से बराबर किया था। भारत पिछली तीन सीरीजों को जीत नहीं पाया है। ऐसे में ये चिंता का विषय होगा। हालांकि, इस मैच में भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? ये जान लीजिए। सबसे पहले बात मेजबान टीम इंडिया की करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग सेट है। विकेटकीपर समेत 5 प्रोपर बैटर, दो प्रोपर पेसर, एक पेस ऑलराउंडर और तीन स्पिन विकल्पों के साथ भारत उतरने के लिए तैयार...