नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की। लगा रहा था कि यशस्वी आसानी से दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में दोहरा शतक जमा देंगे। हालांकि, यशस्वी रनआउट हो गए। उन्होंने 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रनों की पारी खेली। वह मिडऑफ की दिशा में शॉट खेलने के बाद तुरंत दौड़ पड़े थे। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) थे। गिल ने कुछ कमद बढ़ाए मगर तब तक गेंद फील्डर के पास चली गई। उस वक्त तक यशस्वी आधी पिच तक पहुंच चुके थे। उन्होंने वापस लौटने की कोशिश मगर कोई फायदा नहीं हुआ। भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने रनआउट का दोष ओपनर यशस्वी पर मढ़ा है। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "इसकी हमने बिलकुल उम्मीद नहीं की थी। हमने सोचा भी नहीं था कि जायसवाल जैस...