नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज की टीम पर जमकर बरसे हैं। उन्हें यहां तक वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को नेट बॉलर करार दे दिया। भारत के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए 162 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा के शतकों के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 287 रनों से पिछड़ रही वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी सस्ते में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मैच पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीता। यह भी पढ़ें- SA की जीत से पाकिस्तान बना सबसे फिसड्डी, भारत की नबंर-1 की गद्दी भी खतरे में गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में लिखा, "अहमदाबाद म...