नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक है। हालांकि सुदर्शन अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। वह 87 के निजी स्कोर पर वॉरिकन की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। साई सुदर्शन ने अपनी पारी के दौरान 165 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए। इससे पहले टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 61 रन था जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुना गया था। उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान ही टेस्ट डेब्यू किया। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा दूसरा टेस्ट उनके करियर का पांचवां टेस्ट है। इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद वेस्टइंडीज...