नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है। यह इस साल का उनका तीसरा और करियर का सातवां शतक है। जायसवाल ने 145 गेंदों में शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए। यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने जल्द ही खुद को भारतीय बल्लेबाजी का एक अहम स्तंभ साबित किया। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जायसवाल के डेब्यू के बाद से टेस्ट में भारतीय ओपनरों ने कुल 13 शतक लगाए हैं। इनमें से 7 तो सिर्फ जायसवाल के हैं और बाकी ओपनरों ने मिलकर 6 शतक लगाए हैं। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहा टेस्ट मैच जायसवाल के करियर का 25वां टेस्ट है। उनके नाम टेस्ट में 2000 से ज्यादा रन दर्ज हैं। उनका औसत भी 50 के करीब है। जायसवाल ने अब तक 47 टे...