नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वेस्टइंडीज के जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत को आखिरी विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में दसवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की, जिससे कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर जरूर हैरान होंगे। दरअसल, भारतीय सरजमीं पर 25 सालों में पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी विकेट के लिए 50 प्लस रनों की पार्टनरशिप हुई। ग्रीव्स और सील्स ने भारत में दसवें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का कारनामा अंजाम दिया है। जेडन 85 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। सील्स ने 67 गेंदों में 32 रन जुटाए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। भारत में भारतीय टीम के विरुद्ध 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अमीर इलाही और ज़ु...