नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा और अंतिम टेस्ट खेला जा रहा है। भारत ने मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। भारत ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की थी, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने 248 रन जुटाए। भारत ने पहली पारी के आधार पर 270 रनों की बढ़त हासिल की। क्या फॉलोऑन के बाद किसी टीम ने टेस्ट मैच जीता है? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो इसका जवाब 'हां' है। हालांकि, 148 साल का टेस्ट इतिहास आपको चौंका देगा। टेस्ट में सिर्फ चार बार ही फॉलोऑन के बाद टीम ने जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने दो बार जबकि भारत और न्यूजीलैंड ने एक-एक मर्तबा यह कमाल किया। टेस्ट क्रिकेट में फॉलोऑन नियम तब लागू होता है, जब किसी टीम को पहली पारी में 200 या उससे अधिक रनों की बढ़त मिलती है। बढ़त ह...