नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- Team India Playing XI vs UAE: भारत और संयुक्त अरब (यूएई) के बीच बुधवार को टी20 एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला जा रहा है। दोनों टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया। हालांकि, जब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो सब चौंक गए। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर सारी अटकलें धरी रह गईं। कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट द्वारा शुभमन गिल की सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी के बाद संजू के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की संभवना जताई गई थी। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ऐसा फैसला नहीं लिया। संजू यूएई के खिलाफ खेल रहे हैं लेकिन उनका ओपनिंग स्लॉट छिन गया है। उपकप्तान गिल अब अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे। गि...