नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया और पहली ICC ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अब इस उपलब्धि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बधाई के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने सीएम बनर्जी को पुरानी टिप्पणी पर घेरा है, जिसमें वह लड़कियों के देर रात बाहर जाने पर सवाल उठा रही थीं। सीएम बनर्जी ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, 'विश्व कप फाइनल में हमारे महिला टीम की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने टूर्नामेंट में जो संघर्ष दिखाया और नियंत्रण दिखाया वह युवा लड़कियों के प्रेरणा बनेगा। आपने साबित कर दिया है कि आप शीर्ष स्तर पर विश्वस्तरीय टीम हैं और आपने हमें कई बेहतरीन पल दिए। आप हमारे हीरो हैं। भविष्य में और भी बड़ी जीत आपका इंतजार कर रही हैं।...