नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- IND vs SA Pitch Report 5th T20I: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 5 मैच की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। India vs South Africa 5वां टी20 मैच भारतीय समयानुसार 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले यानी 6 बजकर 30 मिनट पर मैदान पर उतरेंगे। लखनऊ में धुंध और खराब AQI होने के कारण चौथा टी20 रद्द हो गया था, जिस वजह से इस सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे चल रहा है। आज पांचवें और आखिरी मुकाबले में या तो टीम इंडिया 3-1 से यह सीरीज जीतेगी या फिर साउथ अफ्रीका 2-2 से बराबरी करने में कामयाब रहेगी। आईए एक नजर नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- IPL ऑक्शन में मिले 8.6 cr तो हनीमून टालने को तैयार हो ...