नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- IND vs SA Pitch Report, 3rd T20I: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 5 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी। भारत ने 101 रनों से सीरीज का पहला मैच जीतकर जोरदारा आगाज किया था, वहीं गुवाहटी में हुए पिछले मैच में मेहमान टीम ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को पटखनी दी और सीरीज में रोमांच का तड़का लगाते हुए 1-1 की बराबरी की। आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज जीतने की दावेदारी ठोकने पर होगी। आईए एक नजर India vs South Africa तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं- यह भी पढ़ें- U19 एशिया कप में भारत का अगला मैच पाकिस...