नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- India vs South Africa T20I Series Schedule: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन शनिवार 6 दिसंबर को हो गया। टीम इंडिया अब कब और किसके खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलने उतरेगी? इसके बारे में जान लीजिए। टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से एक सीरीज साउथ अफ्रीका ने और एक सीरीज इंडिया ने जीती है। ऐसे में ये टूर अभी तक बराबरी पर है। ऐसे में टी20 सीरीज मजेदार होगी। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज टीम इंडिया की साल 2025 की आखिरी सीरीज होगी। इसकी शुरुआत मंगलवार 9 दिसंबर से होने वाली है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला इंडिया और...