नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाना है। इस मैच के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज रांची पहुंच गए हैं। रांची एमएस धोनी का होमटाउन है। ऐसे में उन्होंने विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के लिए अपने घर डिनर पार्टी रखी। फैंस को एक बार फिर विराट कोहली और एमएस धोनी के रूप में जय-वीरू की जोड़ी दिखी, भले ही मैदान के बाहर दिखी। धोनी अपने घर डिनर पार्टी होस्ट करने के बाद विराट कोहली को खुद अपनी कार में होटल ड्रॉप करने पहुंचे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस याराने को खूब पसंद कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- बाबर बने पाकिस्तान के 'फिसड्डी' किंग, इस शर्मनाक लिस्ट में रोहित से भी आगे निकले बता दें, विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत एमएस धो...