नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम कोलकाता पहुंच गई है। पहले टेस्ट को अभी 4 दिन बाकी है, इस दौरान कप्तान शुभमन गिल को कोच गौतम गंभीर के साथ मिलकर प्लेइंग XI की गुत्थी सुलझानी होगी। दरअसल, चोट से रिकवर करने के बाद ऋषभ पंत की भारतीय टेस्ट में वापसी हो गई है। वह टेस्ट टीम के उप-कप्तान हैं ऐसे में उनका प्लेइंग XI में सीधा चयन बनता है। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था, वहीं अब साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ मैच में भी उन्होंने लगातार दो पारियों में शतक ठोके हैं। यह भी पढ़ें- भारत का अगला मैच कब? IND vs SA सीरीज की डेट और टाइमिंग कर लीजिए नोट ध्रुव जुरेल ने अपने इस दमदार प्रदर्शन के दम पर शुभम...