कोलकाता, नवम्बर 10 -- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ शुक्रवार से ईडन गार्डंस में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए कोलकाता पहुंच गई है। बेंगलुरु में भारत ए के खिलाफ मैच खेलने के बाद कप्तान टेंबा बावुमा भी टीम से जुड़ गए हैं। साउथ अफ्रीका की टीम का पहला बैच रविवार को यहां पहुंच गया था जिसमें मुख्य कोच शुकरी कोनराड, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को यानसन तथा पाकिस्तान में लिमिटेड ओवरों की सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी शामिल थे। साउथ अफ्रीका टीम के स्थानीय मैनेजर ने पीटीआई को बताया, ''बावुमा एक अन्य खिलाड़ी और कुछ अधिकारियों के साथ आज सुबह बेंगलुरु से यहां पहुंचे। मुख्य कोच सहित टीम के अधिकतर सदस्य रविवार को ही पहुंच गए थे। संभावना है कि दोनों टीम मंगलवार से अभ्यास शुरू करेंगी।'' यह भी पढ़ें- वनडे में बिना शतक जड़े...