नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम गुवाहाटी टेस्ट में भी बहुत मुश्किल स्थिति में है। जिस पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, उसी पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। ऐसा नहीं है कि तीसरे दिन पिच अचानक गेंदबाजों के लिए अनुकूल हो गई बल्कि भारतीय टीम की ये दुर्गति बल्लेबाजों के गैरजिम्मेदाराना शॉट्स की वजह से हुई। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत भी खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत का एक रिव्यू भी गंवा दिया। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे डेल स्टेन ने पंत के शॉट को ब्रेनफेड बताया है यानी ऐसा शॉट जिसमें दिमाग का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया गया। डेल स्टेन ने एक्स पर लिखा, 'यह एक ब्रेनफेड शॉट है।' उन्होंने...