गुवाहाटी, नवम्बर 24 -- ऋषभ पंत को मार्को यानसेन के खिलाफ खराब शॉट चयन के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज का मानना ​​है कि अगर इस स्टार विकेटकीपर ने सही शॉट खेला होता तो शायद इस तरह की बात नहीं हो रही होती। पंत ने गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यानसेन के खिलाफ तब जोखिम उठाया जब भारतीय टीम 102 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। लंबे कद के यानसेन ने शॉर्ट गेंद फेंकी जो पंत के शरीर की तरह आई और उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। जब यह पूछा गया कि क्या वह पंत के शॉट चयन से हैरान हैं यानसेन ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि चीजें हमेशा आपके हिसाब से होंगी।'''पंत उस गेंद को पचास सीट पीछे मारते तो.' सोमवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए या...