कोलकाता, नवम्बर 16 -- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाता है। कोलकाता की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, मगर इस मैच में पिच का रंग बदला-बदला नजर आ रहा है। पहले दिन से ही यहां स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला, वहीं अभी तक कोई बल्लेबाज 50 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाया। IND vs SA टेस्ट के पहले दो दिनों के खेल में 26 विकेट गिर चुके हैं, मगर इसके बावजूद साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर का कहना है कि ईडन गार्डन्स यह पिच मुश्किल पिच 2015 में उनके पिछले भारत दौरे पर मिले 'गड्ढों' की तुलना में कहीं ज्यादा खेलने लायक है। यह भी पढ़ें- IND vs SA मैच के रिजल्ट से WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या पड़ेगा असर? PAK को फायदा हार्मर ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देक...