नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो सेंचुरी बनाकर बैटिंग का एक और चैप्टर पेश किया और ऐसा फॉर्म दिखाया जो समय, प्रेशर और विरोध को भी हराता हुआ लगता है। यह उनका वनडे में 53वां और कुल 84वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है। इसमें एक टी20 शतक भी शामिल है। टेस्ट में उन्होंने 30 शतक बनाये हैं। बुधवार को रायपुर में कोहली का अंदाज विंटेज था, जो रिदम, शांत और कमांड से भरा था - ऐसी इनिंग्स जो आपको थोड़ा और सीधा बैठने पर मजबूर कर देती हैं, जैसे कोई मास्टर अपना इंस्ट्रूमेंट बजा रहा हो। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली की पिछली तीन वनडे पारियां अपनी कहानी खुद कहती है। उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में कोलकाता में नाबाद 101 रन की शानदार पारी, पिछले रविवार को रांची में 135 रन, और अब रायपुर में 102 रन जुटाए। तीन इनिंग्स, तीन स्टेटमेंट। इ...