नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रका टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहाटी में खेला जाना है। सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली साउथ अफ्रीका टीम में गुवाहाटी टेस्ट से पहले अचानक लुंगी एनगिडी की एंट्री हुई है। तेज गेंदबाज एनगिडी के स्क्वॉड में शामिल होने के बाद स्टार पेसर कगिसो रबाडा का दूसरे टेस्ट में खेलने भी संदिग्ध लग रहा। वह पसलियों में चोट के कारण कोलकाता में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल की। भारत तीसरे दिन यहां 124 रनों का टारगेट चेज नहीं कर सका था। एनगिडी ने अब तक अपने करियर में 20 टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि, उन्होंने जनवरी 2024 में भारत के खिलाफ केपटाउन में वापसी के बाद से महज तीन टेस्ट खेले हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच जून में ऑस्...