नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित होगा। कोलकाता टेस्ट से पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। रेड्डी को गुरुवार से दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह अब राजकोट में भारत 'ए' टीम के साथ जुड़ेंगे। यह वनडे सीरीज 19 नवंबर को खत्म होगी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ''ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। नीतीश राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिल...