नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को मैच के चौथे दिन भारत को 549 रनों का टारगेट दिया और इतिहास रच डाला। यह टेस्ट में भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा सेट किया गया सबसे बड़ा टारगेट है। दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में नागपुर में आयोजित टेस्ट में भारत के सामने 543 रनों का लक्ष्य रखा था। तब भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 342 रनों से झेलनी पड़ी थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा टारगेट सेट किया है। टेस्ट में भारत के विरुद्ध सबसे बड़ा टारगेट सेट करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है। पाकिस्तान ने 2006 में कराची में भारत...