नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच कटक के मैदान पर आयोजित होगा। भारतीय टीम इस मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत करेगी। हालांकि, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक दमदार बात कही। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर स्कूल का उदाहरण दिया। कप्तान ने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम की नींव बहुत पहले ही रख दी गई थी। सूर्यकुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां 2024 में टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद शुरू हो गई थीं। किसी भी बड़े टूर्नामेंट के लिए एक या दो महीने पहले तैयारी शुरू नहीं होती। जब स्कूल में एग्जाम देते हैं तो चार दिन पहले पढ़ना शुरू नहीं करते बल्कि पूरे साल पढ़...