नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 2 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया पर इस मैच में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। IND vs SA टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने भारत पर 314 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। चौथा दिन उनकी नजरें लीड को 400-450 तक पहुंचाकर पारी घोषित करने पर होगी। बता दें, भारत में आज तक कोई टीम 400 से अधिक रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाई है। ऐसे में ऋषभ पंत की टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट में हार को टाल पाना आसान नहीं होगा। यह भी पढ़ें- भारत के लिए काल बनीं ये 68 गेंदें! बड़ा चमत्कार ही अब दिला सकता है जीतभारत में सिर्फ 1 बार चेज हुआ 300 प्लस का टारगेट भारत में चौथे-पांचवें दिन तक बल्लेबाजों के लिए पिच इतनी कठिन हो जात...