नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- IND vs SA 4th T20I Toss: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मैच बुधवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। धुंध के कारण टॉस में लगातार देर हो रही है। टॉस निर्धारित समय शाम साढ़े छह बजे था। टॉस में देरी से क्रिकेट फैंस भड़के हुए हैं। सर्दियों में देश के उत्तरी क्षेत्र में मैच कराने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुआ था। पहला मैच ओडिशा के कटक जबकि दूसरा टी20 पंजाब के न्यू चंडीगढ़ में आयोजित हुआ था। लखनऊ में टॉस में देरी होने के बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। लोग कमेंट सेक्शन में अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट...