नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। सोमवार को मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की हालत खस्ता रही। बल्लेबाजों की नाकामी से भारत की पारी 201 रनों पर सिमटी। भारत 288 रनों से पिछड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। गुवाहाटी टेस्ट के दौरान अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की एक रहस्यमयी पोस्ट सामने आई है। 33 वर्षीय नायर इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह इंग्लैंड में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने लगभग 9 साल बाद वापसी के बाद आठ पारियों में सिर्फ 205 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक था। नायर ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''कुछ कंडीशन्स ऐसी होती हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं। ऐसे में वहां...