कोलकाता, नवम्बर 17 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल का 22 नवंबर से गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने पुष्टि की कि वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे। टीम का मंगलवार को वैकल्पिक ट्रेनिंग सत्र होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में चोट लग गई थी। उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते समय चोटिल हुए गिल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे। सूत्र ने पीटीआई से कहा, ''उन्हें गर्दन में तेज दर्द है और हमें चोट के बारे में और विस्तार से बताने की अनुमति नहीं है। उन्हें गर्दन का कॉलर पहनना जारी रखना होगा।'' सूत्र ने कहा, ''उन्हें तीन-चार दिन आराम करने और हवाई यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। इस स...