नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। स्टार विकेटकीपर और उपकप्तान ऋषभ पंत तीन महीने बाद भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पंत टखने के फ्रैक्चर से पूरी तरह उबर चुके हैं। उनकी गैर मौजदूगी में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, पंत की वापसी के बावजूद जुरेल कोलकाता टेस्ट में खेल सकते हैं। वह इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में जुरेल को नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय है। जुरेल ने भारत ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका। वह सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेले। वहीं, पंत दक्षिण अफ...