नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है। दो मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर का सिरदर्द प्लेइंग XI ने बढ़ा रखा है। दरअसल, ऋषभ पंत चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, वह टीम के उप-कप्तान भी हैं, ऐसे में उनकी सीधा प्लेइंग XI में जगह बनती है। वहीं उनकी गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। वहीं अब साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो पारियों में सेंचुरी जड़ी। यह भी पढ़ें- वनडे में बिना शतक जड़े सबसे ज्यादा रन; टॉप-5 में जडेजा का नाम कर देगा हैरान ध्रुव जुरेल के लिए वर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2025 का साल शानदार रहा है। अभी तक खेली 14 पारियों में उन्होंने 91.10 की औसत के साथ 91...