नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के साथ ही रफ्तार की दुनिया के शहंशाह जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। दोनों देशों के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को ओडिशा के कटक में खेला जाना है। इस मैच में बुमराह के पास ऐसी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा जो आज तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 100 विकेट की उपलब्धि। जसप्रीत बुमराह के 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट हैं। 1 विकेट लेते ही वह इस फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। टी20 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीयों में अर्शदीप सिंह टॉप पर हैं। उन्होंने 68 मैच में 105 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह मौजूदा सीरीज में एक...