नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने रविवार को रांची मे खेले गए पहले वनडे में 17 रनों से करीबी जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका की टीम 350 के टारगेट के सामने 49.2 ओवर में 332 रनों पर सिमटी। एक समय साउथ अफ्रीका की टीम 130 रनों पर पांच विकेट गंवा जूझ रही थी लेकिन आसानी से हार नहीं मानी। आठवें नंबर पर आए कॉर्बिन बॉश (51 गेंदों में 67) ने राहुल ब्रिगेड की नाक में खूब दम किया। लास्ट दो ओवर में तो साउथ अफ्रीका को 27 रन चाहिए थे। कार्यवाहक कप्तान राहुल ने एक कड़वा सच कबूल किया है। दरअसल, रांची वनडे के बाद राहुल से पूछा गया कि क्या वह किसी पल नर्वस थे? जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, ''अगर मैं कहूं कि हम आखिर में नर्वस नहीं हुए थे तो यह झूठ होगा। ह...