नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- India vs Pakistan Final Pitch Report- भारत वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल आज यानी रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में पहले ही दो बार पाकिस्तान को धूल चटा चुकी सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड की नजरें अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को तीसरी और आखिरी बार मात देकर खिताब उठाने पर होगी। IND vs PAK मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा है क्योंकि यहां पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा कठिन होता है, समय के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जाती है। पिछले तीन मैचों में कई बार दुबई की पिच का रंग बदला है। आईए एक नजर भारत बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- एशिया कप फाइनल में आज IND vs PAK भिड़ंत, जानें फ्री में कैसे उठाएं लुत्फभारत बनाम पाकिस्तान पिच रिपोर्ट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुस...