नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- India vs Pakistan Final Live Score, U19 Aisa Cup- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल आज दुबई में खेला जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत पर लगाम हेनिल पटेल ने चौथे ओवर में हमजा जहूर (18) को आउट करके लगाई। इस टूर्नामेंट में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया की नजरें आखिरी मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी धूल चटाकर खिताब को अपने नाम करने पर होगी। भारत अभी तक 8 बार अंडर-19 एशिया कप वनडे का खिताब जीत चुका है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ एक ही बार चैंपियन बना है, जब 2012 में भारत के खिलाफ मैच टाई होने पर उन्हें ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी। भारतीय टीम पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में एक बार हरा चुकी ह...