नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- IND vs PAK Asia Cup final Playing 11: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। 41 साल एशिया कप को शुरू हुए हो चुके हैं और पहली बार दोनों टीमें फाइनल में भिड़ने वाली हैं। ऐसे में मुकाबला रोमांचक और खास होगा। दो बार इस एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है। दोनों बार भारत जीता है। ऐसे में पाकिस्तान पलटवार करना चाहेगा और भारत चाहेगा कि एक बार फिर से पड़ोसियों का संडे खराब किया जाए। यही कारण है कि ये आज हाई वोल्टेज मैच है। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? कौन-कौन बाहर हो सकता है और कौन-कौन चोटिल है। टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के आखिरी मैच में तीन भारतीय खिलाड़ी क्रैंप से जूझते नजर आए ...