नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 का महामुकाबला आज यानी रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी तरफ पहलगाम हमले से आहत देश प्रेमी इस मुकाबले का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार IND vs PAK मैच के बॉयकोट के कैंपेन चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह कैंपेन अब भारतीय ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए हैं और खिलाड़ी इसको लेकर घबराए हुए हैं। यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में कैसा रहेगा दुबई की पिच का मिजाज? टॉस निभाएगा अहम भूमिका टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों ने खुद को शांत करने और स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने के लिए सलाह लेने हेतु मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों से भी...