नई दिल्ली, जुलाई 21 -- WCL 2025 Updated Points Table- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी डब्ल्यूसीएल 2025 का चौथा मुकाबला रविवार, 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था। भारतीय खिलाड़ियों द्वारा इस मैच का बहिष्कार करने के बाद इसे रद्द कर दिया गया। अप्रैल में हुए पहलगाम हमले का हवाला देते हुए कई भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते। ऐसे में आयोजकों ने इस मैच को रद्द करना ही ठीक समझा। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया गया है। पाकिस्तान ताजा पॉइंट्स टेबल में कुल 3 अंकों के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है। वहीं भारत का खाता खुल गया है और टीम चौथे पायदान पर है। यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के मैच में फिर रन आउट हुए बल्लेबाज, घूरते हुए पवेलियन लौटे फखर जमां बता दें, पाकिस्तान ने WCL 2025 में अपने अभि...