नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- पाकिस्तान को भारत ने एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में एक बार फिर धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर को टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर 7 गेंदें और 6 विकेट रहते आसानी से चेज कर लिया। भारत की रनचेज के दौरान कई बार माहौल गर्माया। पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने अभिषेक शर्मा का ध्यान भंग करने के लिए खूब पंगे लिए। वहीं भारतीय फैंस भी पीछे नहीं रहे। जब रऊफ बाउंड्री पर खड़े थे तो उन्होंने कोहली-कोहली कहकर उन्हें खूब चिढ़ाया। इस दौरान रऊफ ने 'फाइटर जेट' का जेस्चर कर जवाब देने की कोशिश की, मगर वह बुरे फंस गए। यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा ने अफरीदी-रऊफ संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वे बिना वजह. वीडियो में साफ देखने को मिल ...