नई दिल्ली, फरवरी 21 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में पलड़ा थोड़ा भारी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुबई में काफी क्रिकेट खेला है और वहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम के पास 3-2 की बढ़त है। युवराज सिंह ने जियोहॉटस्टार पर कहा, ''मुझे वास्तव में लगता है कि पाकिस्तान के पास बढ़त है क्योंकि दुबई में वह खेल चुके हैं। उन्होंने वहां काफी क्रिकेट खेली है और वहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं।" यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मुकाबले में लगे पांच शतक, रिकेल्टन ने ठोकी ...