नई दिल्ली, फरवरी 22 -- भारत के उपकप्तान शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ बहुचर्चित मुकाबले से पहले कहा कि दुबई में ओस नहीं होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा और 300 से अधिक का स्कोर काफी अच्छा रहेगा। भारत का आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान पर हमेशा दबदबा रहा है और दोनों के बीच मुकाबलों को लेकर काफी हाइप रहती है। सरहद के दोनों पार इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच बने रोमांच का गिल को इल्म है लेकिन इससे उनके या टीम के लिए कुछ नहीं बदलता। गिल ने शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मैं यह नहीं कह सकता कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हाइप ज्यादा रहती है या कम। भारत, पाकिस्तान क्रिकेट का लंबा इतिहास है। यह रोमांचक मुकाबला है लेकिन इससे हमारे लिये कुछ नहीं बदलता।'' उन्होंने कहा,...