नई दिल्ली, जुलाई 19 -- India vs Pakistan Live Telecast- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL 2025 का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड में जारी इस प्रतियोगिता में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान भिड़ंत रविवार, 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होगी। क्रिकेट फैंस ऐसे टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि उन्हें अपने पुराने हीरो -युवराज सिंह, सुरेश रैन, पठान ब्रदर्स और शिखर धवन- को फिर से खेलते देखने का मौका मिलता है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान भिड़ंत इसलिए भी खास होगी क्योंकि पाकिस्तान की टीम में भी शाहिद अफरीदी और मिस्बाह उल हक जैसे सितारे हैं। पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट का आगाज कर चुका है, वहीं भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलने वाला है। आईए एक नजर IND vs PAK मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर डाल...