नई दिल्ली, फरवरी 22 -- India vs Pakistan Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट फैंस को जिस मैच का बेसब्री से इतंजार है, वो रविवार को खेला जाना है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। दोनों टीमें टूर्नामेंट के पांचवें मुकाबले में टकराएंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई। रोहित ब्रिगेड अब चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने की फिराक में होगी। वहीं, मेजबान पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त धेलनी पड़ी। भारत और पाकिस्तान छठी बार चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगे। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से दो मैच जीते हैं और तीन गंवाए हैं।...