नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- एशिया कप में इस रविवार को भी हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है। एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमों में टक्कर है। पिछली बार ग्रुप लीग का मैच था तो इस बार सुपर 4 का। पिछली बार की तरह ही इस बार भी सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने वाली। लेकिन भारतीय टीम के इस रुख को लेकर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की अलग ही राय है। उन्होंने कहा है कि हाथ नहीं मिलाना है तो इससे अच्छा तो ये रहता कि मैच ही नहीं खेलते। 14 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच में जीत-हार से ज्यादा चर्चा तो नो हैंडशेक विवाद की रही। भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नौटंकियों से बखेड़ा खड़ा करने की कोशिश की। जब दिल नहीं मिल रहे तो हाथ मिलाने का क्या म...