नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप के हाई वोल्टेज मैच से पहले टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सुबह ही मूड बना चुके थे कि वह पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के साथ रस्मी हैंडशेक नहीं करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने टॉस के दौरान अंपायर को अपनी-अपनी टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट थमाई। कॉमेंटेटर रवि शास्त्री से बातचीत की औपचारिकता निभाई और ड्रेसिंग रूम में लौट गए। रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव ने टीम के सामने सुबह ही स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे। लेकिन खिलाड़ी भी क्या ऐसा करेंगे, इसका फैसला उन्होंने खिलाड़ियों के ऊपर ही छोड़ दिया है। वो व्यक्तिगत स्तर पर इसका फैसला कर सक...