नई दिल्ली, जनवरी 11 -- IND vs NZ Pitch Report 1st ODI: इंडिया वर्सेस न्यूजीलैं तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी रविवार, 11 जनवरी से होने जा रहा है। India vs New Zealanad वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर पुरुष टीम पहली बार मैच खेलने उतरेगी। वहीं वडोदरा में 16 साल बाद मेंस क्रिकेट की वापसी होने जा रही है। संयोग की बात यह है कि इस शहर में 2010 में आखिरी बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच ही वनडे मैच खेला गया था। आईए एक नजर वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- गिल-अय्यर की वापसी से बदलेगी प्लेइंग XI की शकल, 2 शतकवीर होंगे बाहरIND vs NZ पिच रिपोर्ट BCA स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी लग रही है, खासकर मैच की शुरुआत में और पारी के पहले हाफ में। तेज गे...